लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मशहूर शो 'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai' काफी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में इस शो ने अपने 2900 एपिसोड्स पूरे किए। खबरों के अनुसार इस शो में जल्द ही 5 साल का लीप आने वाला है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि यह कब से शुरू होगा। शो के दर्शक भी इस लीप को लेकर उत्साहित हैं।
हाल ही में इस शो का एक प्रोमो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस प्रोमो में नायरा अपने पति कार्तिक का इंतजार करती है और उसके लिए कुछ खास प्लानिंग करती नजर आ रही हैं। तभी वहां कार्तिक आ जाता है और नायरा के पैरों में गिर जाता है। वह नायरा को आई लव यू बोलता तभी नायरा कहती है क्या हुआ। कार्तिक कहता है कि बस एक बात पूछनी थी, क्या तुम उस रात उस आदमी के साथ थी?
They say fights don't create problems, doubts do. Is it the same in case of #Kaira? #YehRishtaKyaKehlataHai, Mon-Fri at 9:30pm on StarPlus and also on Hotstar - https://t.co/HnHE033JAj @shivangijoshi10 @momo_mohsin pic.twitter.com/ljVaW3oQkn
— StarPlus (@StarPlus) May 15, 2019
इसके जवाब में वह कहती है हां, तुम सही सोच रहे हो। इतना ही कहकर नायरा वहा से चली जाती है। आने वाले दिनों में नायरा और कार्तिक के रिश्ते में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। बता दें कि इससे भी दोनों कई बार अलग होकर वापस मिल चुके है। शो में दिखया जा रहा है कि नायरा के काम की वजह से उसकी मैरिड लाइफ काफी प्रभावित हो रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss