लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Blank Box Office Collection Day 3: Sunny Deol और karan kapadia स्टारर फिल्म 'Blank' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। Box Office पर इस फिल्म की कमाई काफी धीमी रफ्तार से चल रही है। 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'BLANK' को क्रिटिक्स द्वारा अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी पहले दिन ने 97 लाख रुपए कमाई की है।

#Blank witnesses minimal growth on Day 2... The 2-day total remains extremely low... Fri 97 lakhs, Sat 1.17 cr. Total: ₹ 2.14 cr [1255 screens / 4015 shows per day]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2019
शनिवार को फिल्म ब्लैंक ने 1.17 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि रविवार को फिल्म ने कितना कलेक्ट किया यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

फिलहाल फिल्म ब्लैंक ने टोटल 2.14 करोड़ रुपए कमाए लिए हैं। आपको बता दें, सनी देओल की ये फिल्म देशभर में 1255 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।

इन सिनेमाघरों में कुल मिला कर हर रोज 4015 शोज दिखाए जा रहे हैं। इस फिल्म से करण कपाड़िया अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत कर रहे हैं। करण कपाड़िया इस फिल्म से डेब्यू मार कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाते नजर आ रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss