लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच अनबन जारी है। सुनील ग्रोवर जल्द ही फिल्म 'भारत' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। फैंस को उम्मीद थी कि भारत के प्रमोशन के दौरान सुनील और कपिल का कॉमेडी शो में मिलाप होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। फिल्म का प्रमोशन करने सलमान और कैटरीना ही कपिल के शो पर पहुंचे।
इस शो में पहुंचे सलमान और कैटरीना की 'भारत' प्रमोशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में सुनील ग्रोवर नजर नहीं आए। कपिल-सुनील को साथ में देखने की चाहत रखने वाले फैंस एक बार निराश हुए हैं। सलमान, कपिल शो के प्रोड्यूसर हैं। इसलिए फैंस को उम्मीद थी कि वह कपिल-सुनील में पैचअप करा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
My sweethearts are having a blast at #TheKapilSharmaShow!❤#SalmanKhan #KatrinaKaif #BharatThisEid pic.twitter.com/7j0JzpuUzO
— Zuber (Tiger Zoya) (@DenimAddict34) May 23, 2019
कपिल शर्मा कई बार सुनील से अपनी गलती की माफी मांग चुके है लेकिन ऐसा लगा रहा है कि सुनील माफ करने के मूड में नहीं हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने कहा था कि वे जिस शो में काम नहीं करते हैं उसे वो देखना भी पसंद नहीं करते हैं।
Bharat aur Kumud #katrinakaif @Bharat_TheFilm pic.twitter.com/BpxoZWTut4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 23, 2019
पिछले दिनों सुनील ने बताया कि सलमान ने कपिल के शो में लौटने के बारे में मुझसे बात की थी लेकिन उन्होंने कभी मुझे कमबैक के लिए फोर्स नहीं किया। उन्होंने बस मुझे सुझाव दिया था। बता दें कि फिल्म 'भारत' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
हाल ही में सुनील से सलमान के साथ काम करने का अनुभव पूछा गया था। जवाब में सुनील ने कहा था कि वो रेग्लुर वर्कआउट करने लगे थे और उन्होंने और भी बहुत कुछ सलमान से सीखा। सलमान संग काम करके उन्हें एहसास हुआ कि वो सिर्फ सुपरस्टार नहीं है बल्कि बहुत मेहनत भी करते हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss