लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म अलादीन ( Aladdin ) रिलीज हुई है। विल स्मिथ ( Will Smith ) स्टारर यह मूवी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। बड़े से लेकर बच्चों को भी यह हॉलीवुड मूवी खूब भा रही है। फैंस के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अलादीन ( Aladdin ) ने बॉक्स की रेस में सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
मूवी एनालिस्ट गिरिश जौहर ने एक ट्वीट करते हुए अलादीन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अलादीन ( Aladdin ) ने पहले दिन 4 करोड़ रुपए, 'दे दे प्यार दे' ( De De Pyaar De ) ने 3 करोड़ रुपए, 'पीएम नरेन्द्र मोदी' ( PM Narendra Modi ' ने 2.25 करोड़ रुपए और 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' ( Indias Most Wanted ) ने 2 करोड़ रुपए की कमाई की।
Friday BO nett ₹ estimates 👉🏼#Aladdin 4.00crs#DeDePyaarDe 3.00crs#PMNarendraModi 2.25crs#IndiasMostWanted 2.00crs
— Girish Johar (@girishjohar) May 25, 2019
माना जा रहा है कि फिल्म पहले ही हफ्ते में काफी अच्छी कमाई कर लेगी। बता दें, फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पांस दिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss