लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Netflix की मशहूर भारतीय वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन का प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस सीजन में अभिनेता रणवीर शौरी और अभिनेत्री कल्कि कोचलिन भी नजर आएंगी। इस वेब सीरीज का प्रोमो जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नए प्रोमो में सीजन 2 की स्टारकास्ट दिखाई गई है। इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी के साथ रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन नजर आते हैं।

इस प्रोमो को साझा करते हुए लिखा गया है, 'मिले खिलाड़ियों से'। साथ ही लिखा है, 'इस खेल का बाप कौन'। बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज किया जाएगा। हालांकि प्रोमो के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। 'सेक्रेड गेम्स' का पहला सीजन वर्ष 2018 में आया था। पहले सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाणी ने मिलकर निर्देशित किया था। यह सीरीज विक्रम चंद्रा के उपन्यास 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित है।
Iss khel ka asli baap kaun? pic.twitter.com/epvUzWm4OL
— Sacred Games (@SacredGames_TV) May 6, 2019
बता दें कि ये नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल क्राइम सीरीज है। सीरीज में सैफ मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह, नवाजुद्दीन ने गणेश गायतोंडे और पंकज ने गुरुजी की भूमिकाएं निभाई हैं। प्रोमो जारी होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। कई यूजर्स ने लिखा है अब बस इंतजार नहीं हो रहा। एक अन्य यूजर ने लिखा है आला रे आला...गायतोंडे आ गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss