लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
महीनों चले लंबे चुनाव के बाद अब सबकी नजरें चुनावी नतीजों पर टिकी है। सबकों के सभी तबकों में इसे लेकर क्रेज देखा जा रहा है। बॉलीवुड भी इससे पीछे नहीं है। सेलेब्स ने भी पूरे चुनाव के दौरान अपने-अपने तरीके से लोकतंत्र के पर्व में अपना योगदान दिया। हालांकि कुछ इसके चलते ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए। हाल में फरहान अख्तर ने भोपाल के लोगों से मतदान करने की अपील की। लेकिन इस बीच वह तारीख को लेकर गलती कर गए। दरअसल भोपाल में चुनाव 12 मई को संपन्न हो गया था लेकिन उन्होंने वहां के लोगों से 19 मई को मतदान करने की अपील की।
इस ट्वीट के बाद ही फरहान लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद अब फरहान अख्तर ने सफाई दी है।
Humne taareek galat samjhi toh galaa pakad liya,
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 19, 2019
Jisne itihaas galat samjha use galey laga rahe ho. #priorities
फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमने तारीख गलत समझी तो गला पकड़ लिया,जिसने इतिहास गलत समझा उसे गले लगा रहे हो #priorities फरहान ने इस ट्वीट का मतलब निकाला जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। जिसके बाद कमेंट बॉक्स में लोग उनपर तीखे कमेंट करने लगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss