लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा नई दिनों अपनी शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए है। यह शो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा हैं और यह टीआरपी लिस्ट में भी बना हुआ है। कपिल के शो के रह एपिसोड में नए—नए मेहमान आते है जिसके साथ वो जमकर मस्ती करते हैं। इस बार तीन खिलाड़ी पद्मश्री योगश्वर दत्त, पद्मश्री साक्षी मलिक और मनिका बत्रा शो में शामिल हुए।

शो के दौरान कपिल ने साक्षी से कहा कि वो अपने शो में आने वाली सभी महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते हैं लेकिन उनसे बात करने में भी उन्हें डर लग रहा है। उन्होंने कहा कि साक्षी की शादी भी पहलवान से हुई है उन लोगो के सात फेरे हुए थे या फिर दंगल हुआ था।
Meet these beautiful people n pride of our nation @SakshiMalik @manikabatra_TT n @DuttYogi in #TheKapilSharmaShow tonight 9:30 pm on @SonyTV 🤗🙏 pic.twitter.com/ifoRYvj86y
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) May 19, 2019
योगेश्वर के साथ मस्ती मजाक करते हुए कपिल कहते है कि वो इतने शर्मीले हैं कि वो मान नही सकते की उन्होंने किसी लड़की को प्रपोज किया होगा। इसके जवाब में वहां मौजूद योगेश्वर की पत्नी बताती है कि उनके ससुर ने पसंद किया था।

इसके बाद कपिल ने मनिका से कहा कि उन्हें मॉडलिंग के बहुत सारे ऑफर आए तो उन्होंने मॉडलिंग क्यों नहीं की। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे खेल का शौक था। फिर कपिल के दोस्त चंदू की एंट्री होती है और फिर आती हैं सपना जिनकी बातें हमेशा की तरह की काफी अजीबो गरीब होती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss