अनंत अंबानी के खास दोस्त ने पहना ऐसा हार, उठने लगे सवाल, ईशा अंबानी से है कनेक्शन

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

उद्योगपति मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) के बच्चों ईशा अंबानी ( Isha Ambani ) और आकाश अंबानी ( Akash Ambani ) हाल में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की शादी आलीशान तरीके से हुई। इस शादी में देश से लेकर विदेश से मेहमानों ने शिरकत की। अब ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ( Anant Ambani ) की राधिका मर्चेंट ( Radhika Merchant ) से शादी होने जा रही है।

 

did-radhika-merchant-wear-isha-ambani-necklace

खबरों के मुताबिक यह कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहा है। हालाांकि दोनों के रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसी बीच राधिका मर्चेंट एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह फोटो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के शादी की है। इस तस्वीर में राधिका एक खूबसूरत नेकलेस पहने नजर आ रही हैं।

 

 

 

did-radhika-merchant-wear-isha-ambani-necklace

लेकिन अगर इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो पता चलता है कि राधिका ने जो हार पहना हुआ है कुछ इसी तरह का हार ईशा अंबानी पिछले साल एक पूजा समारोह में पहना था। बता दें, राधिका मर्चेंट एंकर हेल्थकेयर के CEO और वाईस चेयरमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं।

did-radhika-merchant-wear-isha-ambani-necklace


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment