चिरंजीवी-अमिताभ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, फिल्म का सेट हुआ जलकर तबाह, करोड़ों का नुकसान

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी के ( Chiranjeevi ) फार्महाउस में शुक्रवार को आग लगने से वहां बने फिल्म के सेट का एक हिस्सा जल गया। घटना की जानकारी पुलिस ने दी। चिरंजीवी का फार्महाउस हैदराबाद के बाहरी इलाके गांदीपेट लेक में स्थित है। क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों ने धुआं उठते देख पुलिस को सूचना दी।

 

chiranjeevi-amitabh-film-set-sye-raa-narasimha-reddy-fire-breaks

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान फिल्म 'से रा नरसिम्हा रेड्डी' ( sye raa narasimha reddy ) की सेट पर कोई नहीं था। आग से सेट के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है। 'से रा नरसिम्हा रेड्डी' एक ऐतिहासिक युद्ध और उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित फिल्म है। तेलुगु, तमिल और मलयालम में बनने वाली इस फिल्म में चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, नयनतारा, तमन्ना ( Chiranjeevi, Amitabh Bachchan , Nayanthara, Tamanna ) मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

 

chiranjeevi-amitabh-film-set-sye-raa-narasimha-reddy-fire-breaks

फिल्म का निर्माण चिरंजीवी के बेटे और प्रसिद्ध अभिनेता राम चरण कर रहे हैं, वहीं फिल्म के निर्देशन की कमान सुरेंदर रेड्डी के हाथ में है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment