लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अमरीकी के पॉप-सिंगर निक जोनस ने अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की है। दरअसल, उन्हें देसी गर्ल का एक काम काफी अच्छा लगा और वह उससे प्रेरित हुए हैं। दरअसल, वे यूनिसेफ की सद्भावना राजदूत के रूप में अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के काम से बहुत प्रेरित हुए। निक ने प्रियंका के उस वीडियो को री-ट्वीट किया, जिसमें वह अदीस अबाबा के सिबिस्टे नेगासी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, 'प्रियंका चोपड़ा इथियोपिया में यूनिसेफ के साथ कर रही है और मैं अपनी पत्नी के काम से प्रेरित हूं।' ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री ने कई वीडियो और तस्वीरें साझा की जिसमें वह बच्चों के साथ बातचीत, नृत्य और खेल करती नजर आ रही थीं। उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से गरीबी, यौन हिंसा और बाल विवाह के मुद्दों पर भी प्रकाश डाला।
.@priyankachopra is so inspiring to me and so many people around the world every day. The work she does with @UNICEF is incredible. #proudhusband pic.twitter.com/Q1tX4GMYV8
— Nick Jonas (@nickjonas) May 22, 2019
शरणार्थी बच्चों के साथ समय बिताने के अलावा, अभिनेत्री ने देश की पहली महिला राष्ट्रपति साहले-वर्क जेउडे से भी मुलाकात की। वहीं पिछले साल उन्होंने रोहिंग्या बच्चों से मिलने के लिए बांग्लादेश का दौरा किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss