लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Student of The Year 2 Box Office Collection Day 4: Tiger Shroff , Ananya Panday और tara sutaria स्टारर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ' इन दिनों बॅाक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है। इस फिल्म में तीनों स्टार्स की एक्टिंग को काफी सराहा गया। फिल्म ने शुक्रवार को 12.06 करोड़, शनिवार को 14.02 करोड़, रविवार को 12.75 करोड़ की कमाई की थी।

एब तरण आदर्श के मुताबिक, टाइगर की फिल्म ने सोमवार को भी काफी अच्छा कारोबार किया है। जी हां, फिल्म ने इस सोमवार को 5.52 करोड़ की कमाई की है।

#StudentOfTheYear2 declines 54.23% on Mon [vis-à-vis Fri]... Slows at plexes of Mumbai, Delhi, NCR [where it was performing best]... Fri 12.06 cr, Sat 14.02 cr, Sun 12.75 cr, Mon 5.52 cr. Total: ₹ 44.35 cr. India biz. #SOTY2
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2019
इस लिहाज से फिल्म ने 4 दिन में 44.35 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें यह फिल्म10 मई को सिनेमा घरों को रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की थी।

धर्मा प्रोडक्शन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का पहला भाग डायरेक्टर करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर में Alia Bhatt , Varun Dhawan और Sidharth Malhotraने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss