सौम्या से लेकर सुरवीन तक इन 7 ग्लैमरस एक्ट्रेसेस के घर गूंजी किलकारी, एक ने चौथे बच्चे को दिय जन्म

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

'कृष्णादासी' फेम अभिनेत्री छवि मित्तल एक बार फिर मां बनी हैं। छवि ने 12 मई यानी 'मदर्स डे' के दिन बच्चे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में छवि अपने बेटे का नाजुक हाथ पकड़े नजर आ रही हैं। यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। छवि ने इस तस्वीर के साथ एक प्यार सा कैप्शन भी लिखा है, जिस पर उन्होंने अपनी मां बनने के इस सफर को बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वो अपने बेटे का नाम अरहाम हुसैन रखेगी। एक्ट्रेस के दोस्त और फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

छवि के अलावा ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो हाल ही में मां बनी है। पिछले दो महीने में कई स्टार के घर नन्हे मेहमान की एंट्री हुई है। ऐसा लग रहा है कि स्टारकिडस के जन्म लेने का समय चल रहा है। इन दिनों एक के बाद एक अभिनेत्री के मां बनने की खबरे सामने आ रही है।

 

kim kardashian

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अभिनेत्री मेगन मर्केल के घर हाल में नया मेहमान आया। दरअसल, 5 मई को इनके यहां बेटे ने जन्म लिया। इस नए नन्हे रॉयल बेबी का नाम आर्किसन माउंटबेटन-विंडसर रखा गया है। जहां ब्रिटेन में शाही जोड़े के नए बच्चे के जन्म पर खुशियां मनाई जा रही हैं।

kim kardashian

किम कर्दाशियां
मशहूर अमेरिकन टेलीविजन स्टार और मॉडल किम कर्दाशियां के घर पिछले दिनों एक और नन्हा मेहमान आया है। वह सेरोगेसी के जरिए बेटे की मां बनी हैं। इस बात की जानकारी किम कर्दाशियां ने ट्विटर पर दी है। किम कर्दाशियां के घर में इस नन्हें मेहमान की काफी समय से चर्चा थी। ये उनका चौथा बच्चा है।

kim kardashian

सुरवीन चावला
फिल्म 'हेट स्टोरी-2' की एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने पिछले महीने ही बेटी को जन्म दिया है। सुरवीन चावला ने 19 अप्रैल 2019 को बेटी को जन्म दिया था। जाहिर है सुरवीन की बेटी अभी पूरी तरह से एक महीने की भी नहीं हुई है। सुरवीन चावला ने अपनी बेटी का नाम ईबा रखा है।

kim kardashian

सूरज थापर
टीवी के मशूहर एक्टर सूरज थापर गुड़ी पड़वा के द‍िन दूसरी बार पापा बने। उनकी पत्नी दीप्त‍ि ध्यानी ने बेटे को जन्म द‍िया। सूरज थापर को पांच साल का बेटा है, जिसका नाम व‍िश्वम है। उन्होंने कहा, मैं और दीप्त‍ि बेटी होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ईश्वर ने हमें बेटा द‍िया। अब दो बेटे हैं तो शादी के बाद दो बेट‍ियां आएंगी।

kim kardashian

अश्विन मुशरन
मशहूर अभिनेता अश्विन मुशरान के घर पिछले महीने एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। कुल्फी कुमार बाजेवाला अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये इस खुशखबरी की सूचना दी थी। उन्होंने 25 अप्रेल को दो तस्वीरें साझा की जिसमे पहले उन्होंने अपनी और अपनी बेटी की तस्वीर डाली थी और दूसरी में उनकी पत्नी रिबेका वाज नजर आ रही थी।

kim kardashian

सौम्या टंडन
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' कि 'अनीता भाभी' यानी सौम्या टंडन आज कल मदरहुड पीरियड एंजॉय कर रही हैं। सौम्या 4 जनवरी 2019 को मां बनी थीं। उन्होंने बेटे का नाम मीरान रखा है। सौम्या इन दिनों मैटरनिटी लीव पर हैं। सौम्या टंडन ने दिसंबर 2016 में बैंकर सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी रचाई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment