लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ( Dharmendra ) इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर शांति में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। वह इन दिनों खेती-बाड़ी में अपना समय दे रहे हैं। अक्सर वह इससे जुड़ी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। हाल में उन्होंने एक और वीडियो अपने ट्टीटर अकाउंट पर शेयर किया। यह वीडियो उनकी गाय का है।
My cow, doesn’t allow me to go near her newly born baby 👶 Every Mother on this earth , always most protective to her newly born 🐣🐣🐣🐣🐣. With love 💖 To you all, my friends. pic.twitter.com/K3bY0ILmZL
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 23, 2019
इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'मेरी गाय मुझे अपने बछड़े के करीब नहीं आने दे रही है। इस धरती की हर मां अपने बच्चे के लिए इतनी ही प्रोटेक्टिव होती है। '
यह वीडियो धर्मेंद्र की गौशाला का है। इन दिनों वह फिल्मी दुनिया से दूर फार्म हाउस में अपना समय बिता रहे हैं। सामने आए वीडियो में सफेद रंग की गाय अपने बच्चे के एकदम सामने खड़ी है ताकि कोई उसके पास ना जा सके। सुपरस्टार का शेयर ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss