लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit ) को बॉलीवुड की दिग्गज डांसर्स में एक माना जाता है। 90 के दशक से लेकर आज तक उनके टक्कर की डांसर बॉलीवुड को शायद ही कोई दूसरी मिली हो। एक्टिंग और डांसिंग का ऐसा कॉकटेल इंडस्ट्री में गिनी चुनी एक्ट्रेसेस में ही देखा गया है। आज 52 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस जब स्टेज पर आकर डांस स्टेप्स करती हैं तो लोग बस देखते ही रह जाते हैं। इन दिनों माधुरी फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन रियलिटी शोज में बतौर जज लगातार एक्टिव हैं।
Two divas on the stage of #DanceDeewane2 is surely making our hearts stop! Watch @MadhuriDixit and @kritisanon shake a leg together tonight at 9 PM. @diljitdosanjh @TheTusharKalia @ShashankKhaitan
— COLORS (@ColorsTV) July 21, 2019
Anytime on @justvoot. pic.twitter.com/6XNnVE3hTg
हाल में एक्ट्रेस कीर्ति सेनन और एक्टर दिलजीत दोसांझ डांस रियलिटी शो 'डांस दिवाने 2' ( Dance Diwane 2 ) के सेट पर पहुंचे। माधुरी इस शो में जज की भूमिका में हैं। शो के दौरान कीर्ति और माधुरी एक साथ स्टेज पर डांस करती हुईं नजर आईं। सोशल मीडिया पर इस डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि माधुरी के डांस के आगे कीर्ति फीकी नजर आ रही हैं। हालांकि दोनों ही एक्ट्रेसेस धमाकेदार डांस करती हुईं नजर आ रही हैं।
बता दें कीर्ति शो में अपनी अपकमिंग फिल्म अर्जुन पटियाला के प्रमोशन में सिलसिले में पहुंची थीं। फिल्म में उनके अपोजिट दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss