वर्ल्ड कप फाइनल का दिलचस्प मुकाबला देख क्रेजी हुए सेलेब्स, वहीं इस स्टार किड ने जताई नफरत

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

लंबे समय से पुरी दुनिया में क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर लोगों में पागलपन देखने को मिला। भले ही भारत सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी थी, फिर भी देश में लोगों ने बड़े चाव से इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का फाइनल देखा। दिलचस्प मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की।

 

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के साथ विंबलडन पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'पिछले दिनों स्पोर्ट की दुनिया में हारने वाले कुछ हिम्मती लोग थे....भारत ने अच्छा खेला...न्यूजीलैंड ने अच्छा खेला...फेडरर ने अच्छा खेला।'

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस मैच को जबरदस्त बताया। उन्होंने लिखा है 'क्या ऐतिहासिक फाइनल था! दोनों साइड से बेहतरीन क्रिकेट, बेहद गंभीर, क्रेजी, पागल और भावुक'।

 

 

रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने इंग्लैंड को बधाई देते हुए लिखा, 'क्रिकेट अपने चरम पर- ऐतिहासिक! बधाई @इंग्लैंड वर्ल्ड क्रिकेट के चैंपियन. मेरे दिल ऐसे निकलता है @BLACKCAPS - वे बहुत बहुत अच्छे थे- मेरे लिए वे बिना ताज पहने हुए चैंप हैं।'

 

अनुराग कश्यप
डायरेक्टर अनुराम कश्यप इंग्लैंड की जीत से खुश नहीं नजर आए। उन्होंने लिखा है 'बेतुके नियमों की वजह से इंग्लैंड विनर बन गया। न्यूजीलैंड असली विनर है।'

 

सुरवीन चावला

एक्ट्रेस सुरवीन चावला भी अनुराग का सपोर्ट करती नजर आईं. उन्होंने अनुराग के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है 'मैं इससे सहमत नहीं हूं. सच में! न्यूजीलैंड ही अब तक मेरे लिए है. वे इसके हकदार थे. बेकार के नियम...इंग्लैंड बस कप लेकर जा रहा है. न्यूजीलैंड आप सच्चे विजेता हो मेरे लिए...वैसे क्या जबरदस्त फाइनल था.'

 

तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी इंग्लैंड की जीत पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा है 'इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता और न्यूजीलैंड ने दिल. दोनों साइड्स ने हमें क्या यादगार मैच दिया है.'

 

अनुपम खेर

अनुपम खेर ने इंग्लैंड को इस जीत की बधाई दी. कुछ ऐसा रहा उनका रिएक्शन.

 

bollywood-reaction-on-world-cup-final-england-vs-new-zealand

 

अक्षय कुमार क्रिकेट के प्रशंसक हैं, लेकिन उनके बेटे आरव को यह खेल पसंद नहीं। क्यों? क्योंकि अक्षय इसे काफी देखते हैं। एक बयान में कहा गया, अक्षय जब फिलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव का हिस्सा बने तो उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने प्यार और आरव क्यों इसे नापसंद करते हैं इसका खुलासा किया। अक्षय ने कहा, "मेरे बेटे को क्रिकेट पसंद नहीं, लेकिन मेरी बेटी (नितारा) को पसंद है। वह महज छह साल की है और उसे क्रिकेट पसंद है। मेरे बेटे को क्रिकेट से नफरत है क्योंकि मैं इस खेल को बहुत ज्यादा देखता हूं, लेकिन मेरी बेटी को मेरा क्रिकेट देखना पसंद है क्योंकि तब उसे इसे देखने का मौका मिलता है।" 'केसरी' अभिनेता पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली और अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह के साथ क्रिकेट के बारे में चर्चा करते हुए कुछ पुरानी यादों में खो गए। अक्षय ने कहा, "मैं अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलता था। सामान्यत: खिलाड़ियों का चयन उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कौशल के लिए किया जाता है, लेकिन मुझे याद है कि मुझे टीम में मेरे फील्डिंग कौशल के लिए लिया जाता था।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment