लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मचअवेटेड फिल्म का टीजर और पोस्टर सामने आ चुका है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर चर्चा चल रही थी। फिल्म को लेकर मेकर्स ने इतना संस्पेंस बनाया हुआ था कि ना तो फिल्म के सेट से कोई तस्वीर लीक हुई और ना ही फिल्म का नाम सामने आया।
सामने आए टीजर में ऋतिक और टाइगर फुल एक्शन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कभी दोनों गाड़ियों के साथ स्टंट कर रहे हैं तो कभी दोनों एक दूसरे से फाइट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक दमदार एक्शन फिल्म होगी। दोनों ही स्टार्स अपनी फाइट, फीजीक और डांस के लिए बेहद चर्चित हैं।
मूवी एनालिस्ट तरण आदर्शन ने वॉर फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाऩे वाले है। तरण ने लिखा, #War will have a 5-day *extended* opening weekend, since the film releases on 2 Oct 2019... This one promises to be a massive opener at the BO... Here's the first look poster. #HrithikvsTiger
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss