लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेता वरुण धवन ( Varun Dhawan ) और श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ( street dance 3d ) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वरुण इंडस्ट्री में मेहनती एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। वह जो भी रोल निभाते उसमें पूरी तरह अपने को ढाल लेते हैं। इन दिनों वरुण ( varun dhawan ) 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन हाल ही में शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि हर कोई हैरान है। दरअसल, वरुण फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग के दौरान सेट पर ही बेहोश हो गए।

कुछ दिनों बीमार हैं वरुण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। इस बात की जानकारी खुद वरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी। उन्हें कई दिनों से बुखार और जुखाम था। लेकिन काम के प्रति वे इतने डेडिकेट हैं कि बीमार होने के बावजूद वह लगतार शूटिंग और डांस रिहर्सल कर रहे थे, ताकि समय पर शूटिंग पूरी हो सके।

बीपी डाउन होने से सेट पर बेहोश हुए वरुण
हाल ही में एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वरुण को अचानक चक्कर आया और सेट पर ही बेहोश हो गए। इसके बाद सेट पर डॉक्टर्स को बुलाया गया। जांच में पता चला कि वरुण का ब्लड प्रेशर 'बीपी' डाउन हो गया था, जिसके चलते डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। इसके बाद शूटिंग रोक दी गई। लेकिन सेहत में थोड़ा सुधार होने के अगले ही दिन वरुण सेट पर वापस आ गए और उन्होंने डबल शिफ्ट करके शूटिंग का काम पूरा किया।
बता दें कि स्ट्रीट डांसर के अलावा, वरुण धवन सारा अली खान के साथ गोविंदा की 'कुली नंबर 1' के रीमेक में भी जल्द नजर आएंगे। वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म का निर्देशन करेंगे। 'कुली नंबर 1' 1 मई, 2020 को रिलीज की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss