‘बालिका वधू’ के 'जगिया' रियल लाइफ में इस हसीना को कर रहे हैं डेट, खुद रिलेशनशिप की खबरों को किया कन्फर्म

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फेमस टीवी सीरियल 'बालिका वधू' ( balika vadhu ) के एक्टर अविनाश मुखर्जी को लेकर कई दिनों से खबरें चल रही थी वह किसी हसीना को डेट कर रहे हैं। हाल में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान इन खबरों को कन्फर्म कर दिया है। दरअसल अविनाश, सलोनी लूथरा को डेट कर रहे हैं। बता दें, सलोनी लूथरा Miss Petite International Beauty Pageant में मिस टियारा 2019 की केटेगरी की रनरअप रह चुकी हैं।

 

balika-vadhu-fame-avinash-mukherjee-conferm-his-relationship

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अविनाश ने कहा, 'मैंने इंस्टाग्राम पर उसे मैसेज किया क्योंकि मैं चाहता था कि कोई मेरी कंपनी के लिए लिखित कंटेंट बनाए। हम एक-दूसरे को कॉलेज से जानते थे और मैं जानता था कि वह अच्छा लिखती हैं।'

 

balika-vadhu-fame-avinash-mukherjee-conferm-his-relationship

रिलेशनशिप को लेकर सलोनी ने कहा, 'मैंने उन्हें कंटेंट राइटिंग के लिए कुछ और नामों की सिफारिश की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वो बस मुझे चाहते थे। जल्द ही हमें एहसास हुआ कि हम एक होने वाले थे और धीरे-धीरे प्यार हो गया। जब मैंने उसके घर पर जाकर इतने सारे अवॉर्ड देखे, तब मुझे एहसास हुआ कि वो एक बड़ा नाम है। लेकिन इस चीज ने मुझे परेशान नहीं किया क्योंकि मैं अविनाश से प्यार करती थी जगिया से नहीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment