लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सोशल मीडिया पर आए दिन नए ट्रेंड आते हैं। हाल के दिनों में जहां BottleCap, Challenge, SareeTwitter FaceApp जैसे ट्रेंड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं अब एक और ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ा रहा है। यह ट्रेंड है #beardtwitter ( दाढ़ी ) । इसके तहत लोग अपनी बीयर्ड वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
Once upon a #maharaja #pastlifelook
— Karanvir Bohra (@KVBohra) July 17, 2019
Thank you @neerushaas_studio
for this #royal look #beardtwitter pic.twitter.com/LwyOvjx62r
इस चैलेंज का हिस्सा बनने वालें स्टार्स में अब तक श्रेयस तलपड़े, करणवीर बोहर जैसे सितारें शामिल हैं। ना सिर्फ सितारें बल्कि आम लोग भी इस चैलेंज का तेजी से हिस्सा बन रहे हैं। वह वर्तमान की नहीं बल्कि अपनी सालों पुरानी तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं।
#BeardTwitter is it? pic.twitter.com/YLqmrfY7eA
— Shreyas Talpade (@shreyastalpade1) July 18, 2019
बता दें, ट्टीटर पर हाल के दिनों में महिलाएं अपनी साड़ी वाली तस्वीर शेयर कर रही हैं। इस चैलेंज में बॉलीवुड की भी कई अदाकाराएं शामिल हो गईं। इन एक्ट्रेसेस में सोनम कपूर, शबाना आजमी, यामी गौतम,रेणुका शहाणे और टिस्का चोपड़ा जैसे सितारें शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss