लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
'बाहुबली 2' के बाद प्रभास एक और बड़ी फिल्म 'साहो' आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की हो रही जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी के बीच मेकर्स अब फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग 'साइको सैंया' को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज की तैयारी में है। फीमेल सिंगर धवानी भानुशाली इस गाने को सभी चार भाषाओं में प्रस्तुत किया है जबकि चारों लैग्वेंज में मेल सिंगर अलग-अलग हैं। तनिष्क बागची ने इस ट्रैक को कम्पोज किया है। सॉन्ग रिलीज होने से पहले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने का फर्स्ट लुक शेयर किया है।
#Saaho - Prabhas’ next biggie after #Baahubali - is making the right noise... The makers will launch the *first song* of this biggie - #PsychoSaiyaan - in four languages simultaneously: #Hindi, #Telugu, #Tamil and #Malayalam. pic.twitter.com/BnFfw2OPxL
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2019
हाल ही में 'साहो' के अपकमिंग सॉन्ग 'साइको सैंया' का टीजर आउट हुआ था। टीजर से जाहिर हो गया था कि यह सॉन्ग प्रभास और श्रद्धा कपूर एक धमाकेदार डांस नंबर होगा। टीचर में श्रद्धा कपूर बोल्ड अवतार में डांस करती नजर आई थीं। 'साहो' सुजीत निर्देशित और वामसी और प्रमोद निर्मित होगी।
Dhvani Bhanushali has rendered the song in all four languages, while the male singer is different for all versions... Tanishk Bagchi has composed the track... #Saaho arrives on 15 Aug 2019.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2019
फिल्म 15 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खास बात यह कि इस दिन ही जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' और अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज होगी ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तीनों बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश होगा। 'साहो' इस साल महंगी और एक्शन सीन्स से भरपूर मूवीज में से एक है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss