लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

दिल्ली के मशहूर बाटला हाउस एनकाउंटर पर बनी जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' का धमाकेदार ट्रेलर 10 जुलाई यानी कल रिलीज होने जा रहा है। ट्रेलर रिलीज से पहले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का एक पोस्टर करते हुए जानकारी साझा की है कि 15 अगस्त को रिलीज होने वाली जॉन अब्राहम स्टारर और निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म 'बाटला हाउस' का ट्रेलर 10 जुलाई को रिलीज होगा। बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर 15 अगस्त तीन बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होने के लिए तैयार है। प्रभास की 'साहो', अक्षय कुमार 'मंगल मिशन' और जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस'। हाल ही में एक नया पोस्टर सामने आया था जिसके बाद कन्फर्म हो गया था कि 'बाटला हाउस' 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Trailer drops on 10 July 2019... John Abraham in #BatlaHouse... Directed by Nikkhil Advani ... 15 Aug 2019 release. #BatlaHouseTrailerOn10thJuly pic.twitter.com/ZTtb0AMhC6
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2019
बता दें कि एक जमाने में 'बाटला हाउस' को लेकर सियासत खूब गरमाई थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में होंगे। टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम मिल कर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। पिछले साल फिल्म से जॉन का लुक रिलीज़ किया गया था, जिसमें वो वर्दी पहने और चश्मा लगाए बहुत ही कड़क अंदाज में नज़र आ रहे हैं।

फिल्म में जॉन का रोल संजीव कुमार यादव का होगा, जिनकी बाटला हाउस एनकाउंटर में बड़ी भूमिका होगी। यह एक थ्रिलर ड्रामा होगी। रितेश शाह की लिखी इस फिल्म को निखिल आडवाणी डायरेक्ट कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss