लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
टीवी एक्टर राम कपूर ( Ram Kapoor ) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 'बड़े अच्छे लगते हैं' से लेकर 'कसम से' जैसे टीवी सीरियल्स ने एक्टर ने लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई। राम कपूर की उनके को स्टार के साथ अक्सर जबरदस्त कैमिस्ट्री नजर देखी गई। असल जिंदगी में वह गौतमी कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधें।
बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि राम कपूर नब्बे के दशक में अपनी लेडी लव गौतमी से मिले थे। दोनों की मुलाकात 'घर एक मंदिर' के सेट पर हुई थी। दोनों की शख्सियत एक दूसरे से एकदम अलग थी। जहां राम को पार्टियों और खाने-पीने का शौक था तो वहीं गौतमी की आदतें इससे एकदम अलग थी। दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे के तरफ खींचते चले गए। दोनों 13 फरवरी 2003 को शादी के बंधन में बंध गए।
हाल में गौतमी ने एक इंटरव्यू के दौरान नीजि जिंदगी के एक रोचक राज से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि शुरुआत के दिनों में लोग साक्षी तंवर को राम की असल पत्नी समझते थे। उन्होंने कहा, एक दौर था जब फैंस साक्षी तंवर को राम की असल पत्नी समझते थे। बड़े अच्छे लगते हैं के दौरान जब हम कभी वेकेशन पर फैमिली ट्रीप पर जाते थे तो लोग अजीब तरह से हमें घूरते थे। असल में वह ये सोचा करते थे कि साक्षी की जगह राम के साथ ये कौन है। हालांकि अब सोशल मीडिया की बदौलत लोगों को ये पता है कि मैं राम की पत्नी हूं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss