लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

झारखंड के तबरेज अंसारी भीड़ ( tabrez ansari ) हिंसा मामले को लेकर हाल में एक टिकटॉक यूजर ( tik tok ) ने आपत्तिजनक वीडियो बनाया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसपर नाराजगी जाहिर की। अब ये मामला मुंबई पुलिस साइबर तक पहुंच चुका है।

हाल में पुलिस साइबर सेल ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी की सूचना के अनुसार शिकायतकर्ता के कहने पर टिकटॉक ने ये वीडियो हटा दिया है। साथ में वीडियो बनाने वाले लोगों के तीन अकाउंट को भी डिलीट कर दिया है। अब वो कोई वीडियो टिकटॉक पर नहीं डाल पाएंगे।

Thank you for bringing this to our notice, we have removed their music video " tere bin kive" from all our platforms. They are not Zee Music Co artists.
— Zee Music Company (@ZeeMusicCompany) July 8, 2019
जानकारी के अनुसार ये यूजर जी म्यूजिक कंपनी की एलबमों में भी काम करते हैं। इसी के चलते जी ने उनके साथ वाले अपने वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। टिकटॉक ने भी ये वीडियो अपने ऐप से हटा दिया है।
पर हाल में इस पूरे मुद्दे पर बॅालीवुड स्टार एजाज खान ( Ajaz Khan ) का एक यूट्यूब वीडियो ( ajaz khan youtube video ) सामने आया है। इस वीडियो में वह इन यूजर्स का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्योंकि यह 'घृणास्पद' वीडियो दो समुदायों के बीच शांति भंग कर सकता है और सांप्रदायिक तनाव भड़का सकता है, लिहाजा हमने इस वीडियो को पोस्ट करने वाले टिकटॉक अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को बनाने वाले और इसमें दिख रहे व्यक्तियों की तलाश जारी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss