लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

हॉलीवुड कंपनी डिज्नी की एनीमेशन फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी संस्करण का नया टीजर हो गया है। इसमें पहली बार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की आवाज सुनाई दी है। आर्यन ने फिल्म के लीड कैरेक्टर 'सिम्बा' के किरदार को आवाज दी है, जबकि सिम्बा के पिता 'मुफासा' के कैरेक्टर में शाहरुख खान की आवाज सुनाई देगी। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि जोन फेवरो निर्देशित फिल्म 'द लायन किंग' 19 जुलाई को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।

शाहरुख खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा सिम्बा। इस टीजर में अगर आप आर्यन की आवाज सुनें तो फर्क करना मुश्किल हो जाएगा कि शाहरुख बोल रहे हैं या आर्यन।' टीजर में आर्यन बोलते हुए सुनाई देते हैं- मैं हूं सिम्बा, मुफासा का बेटा। आर्यन की आवाज अपने पिता से काफी फ़ी मिलती-जुलती है।
aryan khan ... Presenting the #Hindi trailer of Disney's #TheLionKing in the voice of #AryanKhan... 19 July 2019 release in #English, #Hindi, #Tamil and #Telugu... Link: https://t.co/cFl3bg7Yfq
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2019
बता दें कि शाहरुख और आर्यन दूसरी बार एक ही प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे है। इससे पहले पिता और बेटी की जोड़ी द इनक्रेडिबल्स में लीड कैरेक्टर्स को आवाज दे चुके हैं। यह फिल्म साल 2004 में आई थी।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss