लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कंगना रनौत और राजकुमार की अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का सॉन्ग 'वखरा स्वैग' रिलीज हो गया है। इस गाने में कंगना और राजकुमार की जबरदसत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में कंगना अपने बोल्ड और बिंदास रूप से राजकुमार राव को अट्रैक्ट करती दिख रही हैं। यह गाना एक डिस्को नंबर के साथ—साथ कहानी को आगे बढ़ता हुआ दिखता है। बता दें, 'वखरा स्वैग' को एक बार फिर से रैपर बादशाह ने 'जजमेंटल है क्या' के लिए रीक्रिएट किया है। पहले ये सॉन्ग बादशाह और रविंद्र ने गाया था। ये सॉन्ग तब भी खूब पॉपुलर हुआ था।

Hop on the bandwagon because this ride is gonna be full of swag. #TheWakhraSongOutTomorrow@KanganaTeam @RajkummarRao @ektaravikapoor #ShobhaKapoor @RuchikaaKapoor @pkovelamudi @KanikaDhillon @ShaaileshRSingh @BoscoMartis @tanishkbagchi @NavvInder @TheRajaKumari @lisamishra pic.twitter.com/O5syMf5ng1
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) July 7, 2019
बेहद बोल्ड लुक में दिखीं कंगना
कंगना रनौत-राजकुमार राव के गाने वखरा स्वैग का हाल ही में फर्स्ट लुक भी सामने आया था। इस लुक में कंगना रनौत बिकिनी पहने बेहद बोल्ड लुक में नजर आई थीं। सिल्वर कलर वाली इस बिकिनी में कंगना डार्क मेकअप लगाए स्टनिंग लग रही थीं। वहीं राजकुमार राव फर्स्ट लुक में कुर्सी पर बैठे, रस्सी से बंधे और लड़कियों के बीच घिरे नजर आए थे।

ऐसी है 'जजमेंटल है क्या' की कहानी
'जजमेंटल है क्या' में कंगना के कैरेक्टर का नाम बॉबी है। जो कि राजकुमार राव के लिए ऑब्सेस्ड है। कंगना लगातार राजकुमार को देखती और उसका पीछा करने की कोशिश करती है। हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आ जाता है जब राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड का मर्डर हो जाता है। पुलिस का शक कंगना और राजकुमार दोनों पर जाता है। दोनों खुद को बचाने के लिए एक-दूसरे पर इल्जाम डालते हैं। हालांकि मर्डर किसने किया है इसे लेकर मेकर्स ने दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है। ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss