लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan ) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। वह जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल भुलैया फिल्म के सीक्वल भूल भुलैया 2 ( bhool bhulaiyaa 2 ) में नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला लुक जारी हो चुकी है। इस लुक में एक्टर जोगी का भेष धारण किए नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म के पोस्टर में रिलीजिंग डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। यह फिल्म अगले साल 31 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। लेकिन टी सीरीज के बैनर तले बन रही फिल्म भूल भुलैया 2 को अब रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) स्टारर फिल्म शमशेरा से टकराना होगा।

2 बड़ी फिल्मों से होगी भिडंत
रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों फिल्मों के बीच टकराव होने वाला है।यशराज बैनर के अंतर्गत बन रही शमशेरा ( shamshera ) भी 31 जुलाई 2020 के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होनी है। इतना ही नहीं भूल भुलैया 2 की भिडंत साउथ फिल्म ट्रिपल आर से भी होगी।

बाहुबली सीरीज के मशहूर निर्देशक राजामौली इस फिल्म को बना रहे हैं। फिल्म ट्रिपल आर ( rrr) में जूनियर एनटीआर और राम चरन जैसे दो बड़े साउथ सुपरस्टार नजर आएंगे। इतना ही नहीं ट्रिपल आर में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ( alia bhatt ) भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी। यह आलिया की पहली साउथ फिल्म है।

शमशेरा की कहानी
शमशेरा फिल्म अंग्रेजों के समय को पर्दे पर पेश करेगी, जिसमें रणबीर कपूर एक डकैत के किरदार में नजर आएंगे। पिल्म की कहानी ऐसे डकैतों के ईर्द- गिर्द घूमेगी जो अंग्रेजों से लोहा लेते दिखाई देंगे। फिल्म में रणबीर के अलावा एक्ट्रेस वाणी कपूर और संजय दत्त मुख्य किरदार में नजर आएंगे। खास बात यह है कि मूवी में संजय खलनायक का किरदार निभाते दिखाई देंगे। इन दिनों फिल्म की शूटिंग लद्दाख में की जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss