लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' ( Nach Baliye 9 ) इन दिनों खूब चर्चा में है। शो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में शो में विशाल आदित्य सिंह ( vishal aditya singh ) ने मुधरिमा तुली ( Madhurima Tuli ) को ऑनस्क्रीन इतना भला बुरा कहा कि सभी लोग हैरान है। वैसे दोनों अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर दोनों एक-दूसरे पर तंज करते देखा जाता है। लेकिन हाल ही में विशाल के ऑनस्क्रीन बेइज्जती करने पर भी मधुरिमा शांत रही। चाहे ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफस्क्रीन विशाल, मधुरिमा को भला-बुरा कहने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। हाल ही में भी 'नच बलिए 9' के एक एपिसोड में विशाल ने मधुरिमा की जमकर बेइज्जती की। दरअसल, हाल ही में इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जहां विशाल-मधुरिमा के बीच बहसबाजी हो रही है, लेकिन हद तो तब हो गई जब विशाल, मधुरिमा पर भद्दी टिप्पणी कर उन्हें सरेआम बेइज्जत करते हैं।

भड़की मधुरिमा तो विशाल ने दी शो छोड़ने की धमकी
विशाल ने कहा, 'उन्होंने बोला कि ये मेरी मां नहीं बनना चाहती हैं। ये मेरी मां के ना....(वीडियो में आदित्य अपने पैरों को जोर से जमीन पर मसलते हुए) वो भी नहीं है।' विशाल वकवास बातों पर भड़की मधुरिमा बोलीं,'तुम मुझे यहां गालियां सुना रहे हो। यहां बैठो और मेरी बात सुनो।' बस फिर क्या था विशाल शो छोड़ने की धमकी देते हुए वहां से निकल जाते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अभी शो छोड़ता हूं मुझे नहीं करना है ये।' वाही विशाल के शो छोड़ने की धमकी पर मधुरिमा ने कहा-'वो हमेशा कहते रहते हैं कि वो शो छोड़ रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ये उनका अटेंशन पाने का तरीका है। मुझे नहीं लगता कि वो शो छोड़ेंगे। वो ऐसा करते भी हैं वो उनकी च्वॉइस होगी। मैं कुछ और करूंगी।'

जज के सामने ही लड़ पड़े विशाल और मधुरिमा
बीते शनिवार को विशाल और मधुरिमा ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और डांस एक्ट खत्म होने के बाद जजेस के सामने ही एक-दूसरे से लड़ पड़े। इस दौरान वे दोनों एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते दिखे। विशाल ने कहा, 'इन्होंने मुझे कभी मनाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद जवाब में मधुरिमा ने कहा, 'तुम खुद को देखो। तुम्हारी वजह से मैं ऐसी बनी। तुम अपना नहीं अपने आपको नहीं देखते, मुझे फेक कहते हो।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss