लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
दीपिका पादुकोण ( Salman Khan ) और सलमान (Salman Khan ) के फैंस लंबे समय से उन्हें एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन लग रहा है कि ऐसा ना तो अब होने वाला है और ना ही शायद भविष्य में। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ चीजों को लेकर दीपिका और सलमान के बीच अनबन है, जिसकी वजह से शायद ही ऐसा हो कि सलमान और दीपिका कभी साथ में काम करें। अभिनेत्री के एक करीबी दोस्त का कहना है, 'सलमान उन हिरोइनों के साथ ही काम करना पसंद करते हैं जो उन्हें पैम्पर करती हैं और उनके हर जोक पर हंसती हैं। लेकिन दीपिका उनमें से नहीं हैं।'
डिप्रेशन के मुद्दे पर भी दोनों के बीच हुआ था मनमुटाव
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि बीते दिनों डिप्रेशन के मुद्दे पर सलमान और दीपिका में मनमुटाव हो गया था, जिसकी वजह से भी दीपिका शायद ही सलमान के साथ काम करेंगी। खैर, अब इन बातों में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल दोनों के किसी फिल्म में साथ नजर आने के आसार नहीं हैं।
सलमान के कमेंट हर्ट हुई थीं दीपिका
वैसे आपको बता दें कि पिछले दिनों एक मैगजीन से बात करते हुए दीपिका ने कहा था कि डिप्रेशन के साथ उनकी लड़ाई को केवल एक शब्द से बयान किया जा सकता है और वह है संघर्ष। उन्होंने यह भी कहा था कि डिप्रेशन से लड़ने में हर एक सेकंड संघर्ष करना पड़ा और वह हर समय थका हुआ महसूस करती थीं। इस पर एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि बहुत से लोग अवसाद में चले जाते हैं और इमोशनल हो जाते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि चाहे वह किसी भी स्थिति से गुजर रहे हों, यह उनके खिलाफ काम करता है। गौरतलब है कि सलमान की यही बात दीपिका को नागवार गुजरी और इसका उन्होंने जवाब भी दिया था।
बात करें दीपिका और सलमान के प्रोफशनल फ्रंट की, तो दीपिका जहां मेघना गुलजार की 'छपाक' और कबीर खान की '83' में नजर आएंगी, वहीं सलमान 'दबंग 3' में नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss