लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) का कहना है कि 'साहो' ( Saaho Movie ) मूवी के डायलॉग्स तेलुगू में थे इसलिए कई बार रातों को जागकर अपनी लाइन्स याद करती थी। शॉट देने से पहले निर्देशक सुजीत के साथ बैठकर डायलॉग्स का अर्थ समझती थी। सेट पर एक लैंग्वेज कोच था जो उनके उच्चारण को लोकल टच देने में मदद करता था।
श्रद्धा ने एक इंटरव्यू में बताया कि साहो की तरह कई भाषाओं में शूट होने वाली मूवीज का जमाना आ गया है। ऐसे मूवीज से आपको अलग-अलग विचारधाराओं को जानने, भिन्न-भिन्न इंडस्ट्री के लोगों से मिलने और विभिन्न भाषाओं को सीखने का मौका मिलता है। एक्ट्रेस बताती हैं कि प्रभास को भी हिन्दी भाषा बोलना आता हैै। उन्होंने भी तेलुगू की लाइन्स समझने में मदद की।
Breathtaking action like you've never seen before! Witness India's biggest action thriller this August. #Saaho releasing worldwide on 30.08.2019 ❤️ #Prabhas #Sujeeth @NeilNMukesh @arunvijayno1 @UV_Creations @TSeries @itsBhushanKumar pic.twitter.com/z4KAXY5bFG
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) July 25, 2019
'सेट पर ही सीखा बंदूक चलाना'
श्रद्धा ने 'साहो' के सेट पर ही बंदूक चलाना सीखा। एक्शन सीन से पहले जब तक वह शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार नहीं हो जाती थीं, शूट शुरू नहीं किया जाता था। अभिनेत्री का कहना है कि वह पहली बार किसी मूवी में पुलिसकर्मी का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने इससे पहले कभी बंदूक को हाथ नहीं लगाया था। बंदूक पर हाथ जमाने में समय जरूर लगा। उनका कहना है कि वैसे तो बंदूक हिंसा का हथियार है लेकिन एक पुलिसकर्मी इसका उपयोग बचाव और सुरक्षा के लिए करता है।
#30thAugustWithSaaho #Prabhas #Sujeeth @UV_Creations @TSeries @itsBhushanKumar @NeilNMukesh @arunvijayno1 ❤️ pic.twitter.com/xRzqhLfjZZ
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) July 26, 2019
2 माह में 2 फिल्में
श्रद्धा कपूर की 2 फिल्में अगस्त और सितंबर में रिलीज होने वाली है। उनकी पहली मूवी 'साहो' है जो 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। प्रभास स्टारर इस मूवी का पोस्टर, ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। एक्ट्रेस की दूसरी मूवी 'छिछोरे' 6 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें सुशांत सिंह लीड रोल में होंगे। इसके बाद उनकी दो आने वाली मूवीज में 'स्ट्रीट डांसर' ओर 'बागी 3' लाइन में है।
#SAAHOTRAILER https://t.co/7eyAbOuDE1
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) August 10, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss