सलमान, शाहरुख को पीछे छोड़ टीवी पर नंबर वन बने अजय देवगन, जानिए अक्षय, रणबीर और कार्तिक की रैंकिंग

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड पर राज करने वाली 'खान तिकड़ी' अब टीवी पर नंबर वन नहीं रह गई है। अब सलमान, शाहरुख, आमिर को पछाड़ कर अजय देवगन ने टीवी पर रिकॉर्ड बनाया है। इस मामले में अक्षय कुमार दूसरे नंबर पर रह गए हैं। जबकि रणवीर सिंह लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। साल 2019 पर बनी इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले बदलाव आए हैं।

Total Dhamaal

हाल में जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2019 में अब तक टीवी पर जारी मूवी प्रीमियर्स की टॉप 10 लिस्ट में बड़े सितारे पिछड़ गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर अजय देवगन हैं। उनकी मूवी 'टोटल धमाल' के टीवी प्रीमियर को सबसे ज्यादा 1,67,93,000 इम्प्रेशन मिले हैं। दूसरे स्थान पर '2.0' मूवी के हिन्दी वर्जन के साथ अक्षय कुमार रहे हैं। इस मूवी को 1,65,13,000 इम्प्रेशन मिले हैं। तीसरे स्थान पर कार्तिक आर्यन की मूवी 'लुका छिपी' है जिसको 1,25,00,000 इम्प्रेशन प्राप्त हुए हैं। चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमश: 'जंगली' और 'सिम्बा' है।

movie poster

शाहरुख, सलमान टॉप 10 में लेकिन प्रथम पांच से बाहर

अभिनेता शाहरुख खान और सलमान टॉप 10 लिस्ट में तो हैं लेकिन 1 से 5 तक जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। शाहरुख की मवूी 'जीरो' 92,60,000 इम्प्रेशन के साथ छठे स्थान पर है। जबकि सातवें स्थान पर केदारनाथ (72,88,000 इम्प्रेशन) और आठवें स्थान पर सलमान खान की 'रेस 3'(70,85,000 इम्प्रेशन) है। विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' 61,37,000 इम्प्रेशन के साथ नौंवे पर रही जबकि 52,08,000 इम्प्रेशन के साथ रणबीर सिंह की 'गली बॉय' 10वें पायदान पर लटक गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment