लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
ग्लैमरस इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया में बने रहना इतना आसान नहीं होता। ये बाहर से जितनी अच्छी लगती है, अंदर उससे कही ज्यादा अंधेरा होता है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्होंने में प्यार में धोखा खाने के बाद जीने की लालसा छोड़ मौत को गले लगाया है। 10 अगस्त यानी आज आंनदी बनकर घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ( Pratyusha Banerjee ) की बर्थ एनिवर्सरी है। उन्होंने टीवी शो 'बालिका वधु' में अपने आनंदी के किरदार से टीवी इंडिस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उनका जन्म 10 अगस्त, 1991 में हुआ था और एक अप्रेल, 2016 को उन्होंने सुसाइड कर लिया था। आइए जानते हैं प्रत्युषा ( Pratyusha Banerjee ) की तरह प्यार में धोखा मिलने बाद किन-किन एक्ट्रेस ने लगाया मौत को गले...
प्यार में मिले धोखे से टूट गई थीं प्रत्युषा ( Pratyusha Banerjee )
कई दिनों तक प्रत्युषा की मौत की खबर मीडिया में मिस्ट्री बनी रही थी। उनकी मौत के बाद प्रत्युषा और उनके बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर राहुल राज सिंह के कई वीडियो और फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे। इतना ही प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड के कुछ आॅडियो टेप भी खूब वायरल हुए थे जिसमें चौंकाने वाली बातें सामने आई थीं। बता दें कि प्रत्युषा ने छोटी सी उम्र में ही डांस शो में भाग लेना शुरू कर दिया था और वह अपने बड़े बड़े सपना को पूरा करने के लिए मुंबई चली आई थीं। लेकिन अफसोस कि प्यार में मिले धोखे के कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।
जिया खान (Jiha Khan)
आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस जिया खान ने भी प्यार में धोखा मिलने के बाद सुसाइड कर लिया था। बता दें कि आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली, जिया खान के बॉयफ्रेंड थे। जिया की मौत के बाद सूरज से पूछताछ भी हुई थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'निशब्द' में रोमांस करके जिया खान चर्चा में आ गई थीं। वह काफी खुशमिजाज और खूबसूरत एक्ट्रेस भी लेकिन कम्बख्त प्यार ने उनकी जान ले ली। उन्होंने प्यार में धोखा मिलने के बाद अपने प्लैट में सुसाइड कर लिया था।
फंदे पर लटक कुलजीत रंधावा खुद को किया खत्म ( kuljeet randhawa )
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम', 'कम्बख्त इश्क' और 'क्यों होता है प्यार' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा ने भी प्यार में धोखा मिलने के बाद खुद को फांसी के फंदे से लटका कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उन्होंने ज्यादातर एकता कपूर के सीरियल्स में काम किया। मौत के बाद जांच में पता चला था कि कुलजीत भी किसी लड़के से प्यार करती थीं, लेकिन प्यार में सफल नहीं होने के कारण उन्होंने खुद को मौत के गले लगा लिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss