लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड में एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) को ज्योतिषशास्त्र की मुरीद माना जाता है। अंकशास्त्र में भी एकता का गहरा विश्वास है। इसी के चलते उनकी मूवीज और सीरीयल्स के नाम 'क' से शुरू किए गए। ये दौर कमोबेश अभी भी जारी है। अब लगता है अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) भी एकता के नक्शेकदम पर चल पड़ी हैं।

दरअसल, सोनम कपूर की नई मूवी ' द जोया फैक्टर' ( The Zoya Factor ) का ट्रेलर 27 अगस्त को लांच होना था। लेकिन ज्योतिषियों की सलाह पर सोनम ने अपनी मूवी के ट्रेलर लांच की डेट बदलकर 29 अगस्त कर दी है। एक्ट्रेस को ये सलाह ट्रेलर लांच की घोषणा के बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर मिलने लगे। इस साइट पर मौजूद कई अंक, ज्योतिष और वास्तुशास्त्रियों ने सोनम को बताया कि उनके लिए 27 अगस्त का दिन शुभ नहीं है। ट्रेलर लांच की डेट 29 अगस्त करना भाग्यशाली रहेगा।

सोनम कपूर ज्योतिषियों के सुझावों पर रिप्लाई करते हुए लिखा,'देश का लकी चार्म और ज्यादा लकी होने वाला है। 29 अगस्त को हमारे सितारे सही रहेंगे। खुद लेडी लक से मिलने के लिए तैयार रहें। ट्रेलर गुरुवार को आएगा।'
When you think you can’t get any luckier! https://t.co/lXFrPp416s
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 27, 2019
ये दिए ज्योतिषियों ने सुझाव:
2+9 का जोड़ 11 होता है। अंकशास्त्र में 11 सबसे बड़े मॉस्टर नंबर्स में से एक है और सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है। इसके जवाब में सोनम ने लिखा, ' लगता है ये मेरे उपर नहीं है। द जोया फैक्टर ट्रेलर रिलीज के लिए 29 अगस्त को सितारे सही हैं। तो हो जाए शुभ शुरूआत?
Why wait for a good day when you can have the best served to you on a platter. https://t.co/tEfVyJlXmN
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 27, 2019
ऐसा भी आया सुझाव
सोनम को एक और सुझाव मिला। इसमें बताया गया था, ' 29 अगस्त सप्ताह के 5वें दिन आ रहा है। यह सबसे प्रभावशाली ग्रह बृहस्पति का दिन है। इसलिए नई शुरूआत के लिए सबसे परफेक्ट तारीख है। सोनम ने इसके रिप्लाई में लिखा, ' क्या ये मैं हूं या 29 तारीख जो मुझे वाकई अच्छी फिलिंग दे रही है।'
आपको बता दें कि सोनम कपूर की ' द जोया फैक्टर' 20 सितंबर 2019 को रिलीज हो रही है।
Is it just me or 29th is actually giving me good vibes. https://t.co/ha2P6T1gRa
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 27, 2019
The lucky charm of India just got luckier! There will be no fault in our stars on 29th August. Get ready to meet the lady luck herself! #TheZoyaFactor. Trailer out on Thursday.@dulQuer #AbhishekSharma @Pooja__Shetty @aartims @foxstarhindi @ad_labsfilms @Imangadbedi @sikandarkher pic.twitter.com/PpwwTKTH3i
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 27, 2019
‘द जोया फैक्टर’ कहानी ( The Zoya Factor movie Story )
‘द जोया फैक्टर’ एक विज्ञापन एजेंट की कहानी है। इस एजेंट के टीम के कप्तान निखिल खोड़ा से मुलाकात करने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम में ढ़ेर सारा गुड लक अपने साथ ले कर आती है। इसक बाद से टीम की किस्मत खुल जाती है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। द जोया फैक्टर' की कहानी लेखिका अनुजा चौहान के फिक्शन पर आधारित है। इसमें एक राजपूत लड़की की कहानी है। इसका नाम जोया है। हिंदू लड़की के मुस्लिम नाम होने के चलते कॉमेडी, इमोशन और रोमांस उभरकर आता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss