लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
Tiger Shroff And Hrithik Roshan movie War Trailer: ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ स्टारर अपकमिंग मूवी 'वार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दोनों स्टार्स के धमाकेदार एक्शन सीन्स की भरमार है। धांसू डायलॉग्स और एक्शन सीन्स से भरे इस ट्रेलर में 'कबीर' को पकड़ने की हाईटैक जंग दिखाई गई है। ट्रेलर के रिलीज होते ही ये वायरल हो गया है।
'वार' मूवी ( War Movie ) में वाणी कपूर का हॉट बिकिनी लुक भी दिखाया गया है जो टीजर में भी शामिल था। ट्रेलर के कई सीन्स में ऋतिक और टाइगर को बाइक पर स्टंट करते देखे जा सकता है। गोलीबारी और तेज साउण्ड से 'वार' का ट्रेलर आंखे झपकाने का मौका नहीं देता है।
ट्रेलर ( War Movie Trailer ) में देखा जा सकता है कि ऋतिक 'कबीर' के किरदार में हैं जो सेना का अधिकारी है। लेकिन अब 'कबीर' बागी हो गया है। ऐसे में अब कबीर के सामने उनका ही बेस्ट स्टूडेंट खालिद यानी टाइगर श्रॉफ उतर रहा है जो उसे रोकेगा। फिल्म के एक्शन सीन जबरदस्त हैं और ऋतिक और टाइगर इस तरह का एक्शन करते हुए काफी जच भी रहे हैं।
You’ll need your team to console you when this war is won #WAR, @iTIGERSHROFF. #TeamHrithik make some noise! #WarTrailer #HrithikvsTiger #TeamHrithik @vaaniofficial #SiddharthAnand @yrfhttps://t.co/5yXDWJWucJ pic.twitter.com/ITXq4VPHzg
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 27, 2019
यश राज की की ये फिल्म 'वार' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और आदित्य चोपड़ा इसके निर्माता हैं। ऋतिक रोशन की हाल ही में 'सुपर 30' मूवी रिलीज हुई थी। इस मूवी का कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया था। सुपर 30 की कमाई ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss