लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॅालीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी वॅार ( War )अब बड़े पर्दे पर दिखने को तैयार है। आज मोस्ट अवेटिड फिल्म वॅार का ट्रेलर सामने आ चुका है। बी-टाउन के दो जबरदस्त एक्शन हीरो ऋतिक रोशन ( hrithik roshan ) और टाइगर श्रॅाफ ( tiger shroff ) की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में जबरदस्त एक्शन का डोज देखने को मिल रहा है। फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर ( vaani kapoor ) भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में एक्शन सीन्स के साथ शानदार डॅायलॅाग्स भी हैं। तो आइए देखते हैं ये दमदार डॅायलॅाग्स...
1. रिमेम्बर वॅाट आए टॅाट यू खालिद, मौका मिले तो गोली चला देना सोचना मत, मैं नहीं सोचूंगा
2. आप किसी और तक पहुंचे, उससे पहले मैं आप तक पहुंचूंगा।
3. मेरे रास्ते से हट जाओ, जो सीखा है आपसे सीखा है, गद्दारी तो आपने सिखाई ही नहीं।
4. दिस गेम इज ओवर
5. खालिद कभी मेरा स्टूडेंट हुआ करता था, अब उसे लगता है कि वह अपने टीजर से आगे निकल गया है।
गौैरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 'वॉर' ( War ) इस साल गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss