लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में इस बार एक से बढ़कर कंटेस्टेंट आ रहे है जो बड़ी से बड़ी राशि जीत चुके है। कुछ तो ऐसे भी आये हैं जो अमिताभ बच्चन को देखकर इतने भावुक हो जाते है कि खुद अमिताभ को संभालना भी मुश्किल हो जाता है। इन्हीं में से एक प्रयागराज की रहने वालीं ऊषा यादव फास्टेस्ट फिंगर राउंड में सबसे जल्दी जबाब देकर हॉट सीट पर पहुंचीं। अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचकर इनका भी वही हाल हुआ। ऊषा यादव भी फूट-फूटकर रोने लगीं। जिसके बाद अमिताभ सीट से उठे और उन्हें टीशू पेपर दिया।

अमिताभ बच्चन ने ऊषा यादव को संभालते हुए कहा हैं कि 'आप तो हमारे ही जन्मस्थल इलाहाबाद यानी प्रयागराज से हैं।'इतना सुनते ही ऊषा कहती हैं कि वो प्रयागराज के मेजा तहसील की रहने वाली हैं। अमिताभ ने जब बताया कि वो 1984 में वहां पर जा चुके है तो ऊषा ने इसका जबाब देते हुए बताया, 'कि उस दौरान मेरा जन्म नही हुआ था।' बस फिर किया था अमिताभ बच्चन चुटकी लेने में पीछे नहीं रहे और बोले- 'बस बता दिया ना आपने मेरी उम्र। आप कहना चाहती हैं कि आपके सामने एक बूढ़ा बैठा हुआ है।' इतना सुनते ही शो में पहुंचे दर्शक हंसने लगते हैं।
बीएड कर चुकी ऊषा 69000 शिक्षक भर्ती की अभ्यर्थी हैं। ऊषा ने कौन बनेगा करोड़पति के प्रश्नों का जबाब अच्छी तरह से दिया। खेल के दौरान 13 सवालों के सही जवाब देकर वो 25 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहीं। 13वें सवाल पर ऊषा यादव अटक गईं और उन्होंने एक्सपर्ट की सलाह ली। जिसके बाद वो सही जवाब देकर 25 लाख जीतने में कामयाब रहीं।

अमिताभ बच्चन ने ऊषा यादव से 14वां सवाल पूछा कि 'मान्यतानुसार हिरण्यकश्यप की पत्नी और प्रह्लाद की माता का नाम क्या था?' ऊषा इस सवाल के जवाब में कन्फ्यूज थीं इसलिए उन्होंने गेम से क्विट करना ही सही समझा। उन्होंने उत्तर में 'कौशिकी' पर अनुमान लगाया जबकि सही उत्तर था 'कयाधु'।
जीत के बाद ऊषा यादव ने कहा कि 'मेरे मन में हमेशा से यह रहा कि कुछ ऐसा करूं जिससे मेरा और परिवार का नाम रौशन हो। पति बहुत पहले से केबीसी के लिए प्रयास कर रहे थे। पहले मेरे पास एंड्रायड फोन नहीं था लेकिन फोन मिलने के बाद पति ने मुझसे भी प्रयास करने के लिए कहा और अब मैं यहां से 25 लाख जीतने में कामयाब रही।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss