लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड के कॉमेडियन कीकू शारदा इन दिनों बाली, इंडोनेशिया में हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं। कपिल शर्मा शो से अपनी पहचान बनाने वाले कीकू सी-फूड से लेकर चाय कॉफी का मजा वहां ले रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक बिल की कॉपी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि बाली में एक कप चाय और कॉफी के 78,650 पैसे चुकाने पड़े। दरअसल, बाली में कीकू शारदा ने एक कप चाय और कॉफी पी है उस रकम को भारतीय करंसी के मुताबिक कंवर्ट करें तो वह महज 400 रुपए है। बाली में 78,650 इंडोनेशियन करंसी है जिसका मतलब भारत में 400 रुपए होता है।

अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बिल की कॉपी फैंस के साथ शेयर की है। जिसमें आप देख सकते हैं कि उन्होंने वाकई में 78,650 का बिल चुकाया है। लेकिन साथ ही उन्होंने फैंस को ये भी बताया है कि भारतीय करंसी के मुताबिक ये 400 रुपये है। उन्होंने लिखा है कि मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं बल्कि इंडोनेशिया में हूं और यहां मजे कर रहा हूं।
My bill for 1 cappuccino and 1 tea is 78,650/- ,,,,,,, but I am not complaining 😜 as I am in Bali , Indonesia and this amount in their currency converts to ₹ 400/- in Indian currency #mehengaayee pic.twitter.com/rB6U6YgVnN
— kiku sharda (@kikusharda) September 3, 2019
बता दें कि पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'द एंग्री बर्ड्स 2' के हिंदी वर्जन में कपिल के अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा ने भी अपनी आवाज दी। इन दोनों कलाकारों जेटा और लियोनार्ड के किरदारों की हिंदी डबिंग है। वहीं कपिल शर्मा ने रेड के किरदार को अपनी आवाज दी।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss