लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

रानू मंडल का अपनी गायिकी से तहलका मचाना जारी है, और उनके नए गानें भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचा रहे है। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने कुछ दिनों पहले इंटरनेट सनसनी बनीं रानू मंडल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ‘ऑरिजिनल बनने’ की नसीहत दी थी। उन्होंने कहा कि नकल कभी भी सफलता का टिकाऊ साधन नहीं है। लता ने ये बयान सभी सिंगर के लिए दी थी। लेकिन फैंस लता की इस सलाह को रानू मंडल से जोड़ते हुए उन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। लता द्वारा रानू को कही गई ये बात उनके कुछ प्रशंसकों को रास नहीं आई और उन्होंने दिग्गज गायिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि वह इस बात को थोड़े विनम्र अंदाज में भी कह सकती थीं।

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक गरीब औरत अपने जीवनयापन के लिए रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थीं। आश्चर्यजनक ढंग से उनकी आवाज को सोशल मीडिया पर लोगों ने नोटिस किया और वह स्टार बन गईं। लता जी और अधिक विनम्र होकर उनकी सराहना और मदद कर सकती थीं। ‘नकल करने’ की यह बात नजरअंदाज की जा सकती थी।'
I am a big fan #LataMangeshkar ji but today her comment on #RanuMondal shows how tall people treat small ones.
— Najma Fatma Khan (@NajmaFatma16) September 3, 2019
A poor lady sang on a railway platform for a living. #RanuMondal's voice was miraculously noticed by SM and she became a star. Inspiring
— Chirpy Says (@IndianPrism) September 3, 2019
Lata ji could have been more gracious, complimented and helped her. This lecture on "imitation" was avoidable..
https://t.co/b4bHNaUFmf
Where everyone is happy with the rising of the Underdog #RanuMondal, getting this comment from the legend #LataMangeshkar about Ranu Mondal doesn’t go down well with me.
— Komal B $idhnani (@komal_sidhnani) September 3, 2019
The legends are made by motivating the aspiring ones rather than questionning their success. pic.twitter.com/CAXoxA7Z6F
बता दें पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाया गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ को गाकर रानू मंडल रातोंरात इंटरनेट पर छा गईं, उन्हें हिमेश रेशमिया ने गाने का ब्रेक भी दिया और अब तक वह हिमेश के साथ तीन गाना रिकॉर्ड कर चुकी हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss