लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें अब इस फिल्म को थिएटर में नहीं रिलीज किया जाएगा। लेकिन निराश होने की बात नहीं है सुशांत की इस फिल्म को थिएटर के बजाय डिजिटल मीडिया केे प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
Shifting into high gear with #Drive! Coming onto your #Netflix screens soon.@apoorvamehta18 @itsSSR @Asli_Jacqueline @Tarunmansukhani @DharmaMovies @NetflixIndia pic.twitter.com/XjNj3ZQJSw
— Karan Johar (@karanjohar) September 20, 2019
दरअसल, सुशांत की ये फिल्म कई सालों से अटकी हुई थी। लेकिन फाइनली अब इस फिल्म रिलीज किया जा रहा है। फर्क बस इतना है कि यह सिनेमाघरों के बजाय सीधे नेटफ्लिक्स पर आएगी। इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने दी है. करण ने ट्वीट करते हुए लिखा, ड्राइव के साथ हाई गियर शिफ्ट कीजिए। आपके नेटफ्लिक्स स्क्रींस पर जल्द आ रही है। बता दें धर्मा प्रोडक्शन में बन रही ड्राइव एक एक्शन-थ्रिलर हाइस्ट फिलम है। इस फिल्म में सुशांत के साथ जैकलीन फ़र्नांडिस, पंकज त्रिपाठी, विभा छिब्बर, सपना पब्बी और विक्रमजीत विर्क काम कर रहे हैं। हालांकि करण जौहर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा.

सुशांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में आई उनकी फिल्म छिछोरे ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया, फिल्म ने अब तक 110 करोड़ से अधिक कमाई की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss