लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) की अपकमिंग मूवी 'वॉर' ( War Film ) का नया गाना 'जय जय शिवशंकर' ( Jai Jai ShivShankar ) रिलीज हो गया है। होली की मस्ती में सराबोर इस सॉन्ग में ऋतिक और टाइगर ने बेहतरीन डांस मूव्ज के साथ जमकर रंग उड़ाया। राजेश खन्ना और मुमताज की मूवी 'आपकी कसम' से प्रेरित इस डांस नंबर में ऋतिक और टाइगर का शानदार डांस फेसऑफ देखा जा सकता है।

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के इस होली सॉन्ग की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। 'जय जय शिव शंकर' टैग लाइन जरूर पुराने गाने से प्रेरित है लेकिन इस गाने में सबकुछ नया ही है। इसके अलावा 'आज मूड भयंकर' लाइंस भी लोगों को लुभाने रही है।
Hrithik and Tiger set the screen ablaze in the dance track #JaiJaiShivshankar... It's pure magic to see the two dance in the same frame... #War song link: https://t.co/fmDxdGwHEt pic.twitter.com/119GgquPnA
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 21, 2019
'वॉर' मूवी के सॉन्ग 'जय जय शिव शंकर' में ऋतिक व्हाइट ड्रेस के साथ कमर पर दुपट्टे के साथ और टाइगर नियॉन ग्रीन स्लीवलेस जैकेट में नजर आए।

आपको बता दें कि 'वॉर' मूवी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' भी रिलीज होगी। दोनों मूवीज के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss