लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

हिट एंड फिट अक्षय कुमार अक्सर चर्चा मे बने रहते ही हैं। चाहें वो उनकी सुपरहिट फिल्में हों, या फिर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर वो हमेशा ही सुर्खियाँ बटोर लेते हैं. अक्षय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अभी हाल ही में अक्षय ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक ऑटोवाले की तारीफ की है। चलिए आपको बता देते हैं कि आख़िर खब़र है क्या।
A little bit of green to take away your blues 🙃 Came across this pleasant sight of an auto-rickshaw covered with plants on the way to shoot today. Extremely proud of him and his efforts to go green in his own little way. #GreenWorld pic.twitter.com/EKLAoITwFh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 18, 2019
अक्षय ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक ऑटोवाले की तारीफ की। ऑटो वाले के इस किस्से को सोशल मीडिया पर शेयर करने से अक्षय खुद को रोक नहीं पाए। अक्षय ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'आज शूटिंग पर जाने के दौरान रास्ते में सुखद दृश्य देखा, पौधों से घिरा हुआ एक ऑटो। ऑटोवाले और उसके अपने तरीके की कोशिशों पर गर्व है.' आप भी देखें ये ट्वीट। अक्षय अक्सर लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील करते हैं। चैरिटी के मामले में भी उनका नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss