लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड का सबसे बड़ा अवॅार्ड फंक्शन आईफा अवॅार्ड IFFA 2019 हाल में आयोजित किया गया। इस दौरान देशभर के बड़े स्टार्स ने शिरकत की। जोहान्सबर्ग, मैड्रिड, दुबई, कोलंबो, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) बीती रात को मुंबई में आयोजित किया गया। रणवीर सिंह, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट समेत तमाम सितारों इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान बॉलीवुड हस्तियों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इवेंट के दौरान कई बड़ी हस्तियों को फिल्म जगत से जुड़ी उपाधियों से नवाजा गया। रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। तो आइए देखते हैं इस दौरान की पूरी अवॅार्ड लिस्ट।
बेस्ट डायरेक्टर: श्रीराम राघवन
फिल्म: अंधाधुन (Andhadhun)
बेस्ट एक्टर: रणवीर सिंह, पद्मावत (Padmaavat)

बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट, राजी (Raazi)
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल): अदिति राव हैदरी
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल): विक्की कौशल
बेस्ट डेब्यू (फीमेल): सारा अली खान, केदारनाथ (Kedarnath)

बेस्ट डेब्यू (मेल): ईशान खट्टर, धड़क (Dhadak)
स्पेशल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस: दीपिका पादुकोण, चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)
IIFA BIG 20 Award फॉर बेस्ट डायरेक्टर: राजकुमार हिरानी, 3 इडियट्स (3 Idiots)
IIFA BIG 20 Award फॉर बेस्ट डायरेक्टर: प्रीतम, ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: अमाल मलिक, गुरु रंधावा, रोचक कोहली, सौरभ-वैभव, हनी सिंह, जैक नाइट, सोनू के टीटू की स्वीटी ( Sonu ke Titu ki Sweety)
हिंदी सिनेमा की सबसे प्रमुख भारतीय डांस कोरियोग्राफर: सरोज खान (Saroj Khan)
प्रसिद्ध कॉमेडियन: सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी

बेस्ट लिरिसिस्ट: अमिताभ भट्टाचार्य, धड़क (Dhadak)
स्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): हर्षदीप कौर और विभा सर्राफ, दिलबरो (राजी)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss