लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का जादू बॉक्स ऑफिस पर कायम है। फिल्म ने अब तक अपनी लागत से दोगुनी कमाई कर ली है और न सिर्फ फिल्म अच्छी कमाई कर रही है बल्कि लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। 'ड्रीम गर्ल' ने अभी तक 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
ड्रीम गर्ल की सबसे खास बात है आयुष्मान खुराना का पूजा का किरदार, जिसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं इस फिल्म की धुआंधार कमाई केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जारी है। फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘ड्रीम गर्ल एक हिट मूवी है। बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। लगता है फिल्म 70 करोड़ तक की कमाई कर लेगी। पहले दिन की कमाई के बारे में बात करें तो इसने 10.05 करोड़, दूसरे दिन 16.42 करोड़, तीसरे दिन 18.10 करोड़, चौथे दिन 7.40 करोड़ की कमाई की थी।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। 'ड्रीम गर्ल' से पहले आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी (2017)', 'शुभ मंगल सावधान (2017)', 'अंधाधुन (2018)', 'बधाई हो (2018)' और 'आर्टिकल 15 (2019)' जैसी धांसू फिल्में दे चुके हैं, और अब इस फिल्म से भी उम्मीदें काफी बढ़ी हुई थीं.
दूसरी तरफ, इस हफ्ते सिनेमाघरों में तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें प्रस्थानम, द जोया फैक्टर और पल पल दिल के पास शामिल हैं। ड्रीम गर्ल और छिछोरे की कमाई को ये तीनों फिल्में प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में देखा जाए तो आयुष्मान और सुशांत की फिल्म के लिए ये हफ्ता अहम है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss