अपने आप को स्क्रीन पर देखना बिल्कुल पसंद नहीं करती ये एक्ट्रेस,फिल्म खत्म होते ही भूल जाती है किरदार

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेस दिशा पटानी ( disha patani ) को इस इंडस्ट्री में आए अभी कुछ ही साल हुए हैं, लेकिन बहुत कम वक्त में फैंस के दिलों में खास पहचान बना ली है। 'एम एस धोनी दी अनटोल्ड स्टोरी' ( ms dhoni: the untold story ) से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली दिशा आखिरी बार सलमान खान ( salman khan ) के साथ फिल्म 'भारत' ( bharat ) में नजर आई थीं। हाल में दिशा ने अपने एक्टिंग कॅरियर और इंडस्ट्री में सफर को लेकर बातचीत की। एक्ट्रेस ने बी-टाउन बादशाह शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए कहा कि एक इंसान भले ही इंडस्ट्री में बिना पहचान के एंट्री ले, लेकिन वह उसकी मेहनत और टैलेंट होता है जो उसका सफर तय करता है।

 

अपने आप को स्क्रीन पर देखना बिल्कुल पसंद नहीं करती ये एक्ट्रेस,फिल्म खत्म होते ही भूल जाती हैं किरदार

स्टार किड को ही पहचान मिले, ये जरूरी नहीं

दिशा ने बताया, 'मुझे हमेशा इस इंडस्ट्री ने पसंद किया है। अगर यहां के लोग मुझे एक्सेप्ट नहीं भी करते तो इसका कारण यह तो बिल्कुल नहीं होता कि में एक स्टार किड नहीं हूं। यहां हर कोई अपने टैलेंट और मेहनत के बलबूते पर आता है। जब शाहरुख खान ने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था तब उन्हें कोई नहीं जानता था और आज देख लीजिए।'

 

 

अपने आप को स्क्रीन पर देखना बिल्कुल पसंद नहीं करती ये एक्ट्रेस,फिल्म खत्म होते ही भूल जाती हैं किरदार

मुझे खुद को स्क्रीन पर देखना पसंद नहीं

अपनी किरदार और फिल्मों को लेकर दिशा ने कहा, 'जब मैं एक फिल्म खत्म कर देती हूं तो उस किरदार से बिल्कुल अलग हो जाती हूं। मुझे अपने आप को स्क्रीन पर देखना पसंद नहीं है। मुझे यह बहुत अजीब लगता है। इसलिए जब भी में शूट खत्म करती हूं वहीं से उस फिल्म से अलग हो जाती हूं।'

अपने आप को स्क्रीन पर देखना बिल्कुल पसंद नहीं करती ये एक्ट्रेस,फिल्म खत्म होते ही भूल जाती हैं किरदार

दिशा की अपकमिंग फिल्म

गौरतलब है कि इन दिनों दिशा फिल्म 'मलंग' ( malang ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसे मोहित सुरी ( mohit suri ) डायरेक्ट कर रहे हैं। मूवी में दिशा के अपोजिट एक्टर आदित्य रॅाय कपूर ( aditya roy kapur ) हैं। वहीं फिल्म में अनिल कपूर ( anil kapoor ) और कुणाल खेमू ( kunal khemmu ) भी अहम किरदार में हैं। 'मलंग' अगले साल वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment