लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ( sonam kapoor ) हाल में फिल्म 'द जोया फैक्टर' ( the zoya factor ) में नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद अब उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। एक्ट्रेस जल्द ही सुजोय घोष की फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आने वाली हैं।

एक्ट्रेस ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी हैं। 'ब्लाइंड' ( blind ) एक कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक है। इस मूवी को सुजोय के अलावा वाएकॅाम 18 प्रोड्यूस करेगा, वहीं फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर शोम मझिका करेंगे।

शोम इससे पहले 'बदला' ( badla ) , 'तीन' ( teen ) और 'जिंदाबाद' ( zindabaad ) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। हाल में सुजोय ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया, 'इस प्रोजेक्ट पर बात करना अभी बहुत जल्दी है, फिलहाल फिल्म की प्लानिंग चल रही है। एक बार प्री- प्रोडक्शन का काम फाइनल हो जाए, इसके बाद हम पूरे प्रोजेक्ट का ऐलान करेंगे।'

गौरतलब है कि सोनम की फिल्म 'द जोया फैक्टर' बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' ( ek ladki ko dekha to aisa laga ) में नजर आई थीं। इस मूवी को दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss