लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अभिनेत्री नुसरत भरूचा और मनजोत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला पार्टी सॉन्ग गट गट जारी किया गया है। इस गाने पर आयुष्मान नुसरत और मनजोत थिरकते नजर आ रहे हैं।

दिल का टेलीफोन, राधे-राधे, एक मुलाकात, धागाला लागली रिलीज होने ने बाद मेकर्स ने नया गाना गट गट जारी किया है। गट गट ये एक एक पार्टी सॉन्ग है। इसमें तीनों कलाकार जबरदस्त ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे है। इस गाने को मीत ब्रदर्स Jass Zaildar और खुशबू ग्रेवाल ने आवाज दी है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं और संगीत भी मीत ब्रदर्स ने ही किया है।
Bringing the house down with the party song #GatGat out now! https://t.co/WU18kSQVCM @NushratBharucha @ektaravikapoor @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor @ActorVijayRaaz @oyemanjot @nowitsabhi #RajBhansali @EkThapaTiger @Akshat_R_saluja @Thinkinkstudio3
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 11, 2019
फिल्म 'ड्रीम गर्ल, का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। प्रोडक्शन एकता कपूर, शोभा कपूर ने किया है। इसमें आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभाने जा रहे हैं जो लड़की की तरह बात करने और अभिनय करने में माहिर है। यह फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss