लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। धनतेरस के रिलीज हुई फिल्म ‘सांड की आंख’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमान नहीं दिखा पा रही है। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। इन चार दिनों में फिल्म ने केवल 5.75 करोड़ का बिजनेस किया है। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फ़िल्म को महज़ 60 लाख रुपये की ओपनिंग मिली थी। हालांकि ट्रेड ने लगभग 3 करोड़ के आस-पास के कयास लगाये थे।
[MORE_ADVERTISE1]
फिल्म सांड की आंख ने गोवर्धन पूजा के दिन बेहतरीन कलेक्शन किया। इस दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ रूपए कमाए।इस हिसाब से फिल्म ने चार दिनों में लगभग 5.75 करोड़ का बिजनेस किया है। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फ़िल्म सांड की आंख को समीक्षकों ने अच्छे रिव्यू दिए थे। इसके साथ ही फ़िल्म का धुआंधार प्रमोशन भी किया था बावजूद इसके फिल्म पैसे कमाने में असफल रही है।
[MORE_ADVERTISE3]
बता दें ये फिल्म उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के जोहरी गांव की दो महिलाएं शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की बॉयोपिक है।60 की उम्र में भी दोनों ने स्थानीय राइफल क्लब में शूटिंग सीखकर कई कीर्तिमान बनाया है। अभी तक इन दोनों महिलाएं 352 मेडल्स जीत चुकी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss