अमिताभ बच्चन के आगे साउथ के इस सुपरस्टार की सिट्टी पिट्टी हो जाती है गुम, बिग बी को फोन करने से भी लगता है डर

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी ( chiranjeevi ) और सिनेमाजगत के महानायक अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) की हाल में फिल्म 'सई रे नरसिम्हा रेड्डी' ( sye raa narasimha reddy ) रिलीज हुई है। दर्शकों को फिल्म काफी पंसद आ रही हैं। इसी बीच हाल में चिरंजीवी ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया। एक्टर ने बताया कि अमिताभ को फिल्म साइन करवाने के लिए उन्होंने जया बच्चन से मदद मांगी थी।

 

 

अमिताभ बच्चन के आगे साउथ के इस सुपरस्टार की सिट्टी पिट्टी हो जाती है गुम, बिग बी को फोन करने से भी लगता है डर

जया बच्चन ( jaya bachchan ) को कॅाल कर मांगी परमिशन

दरअसल, मूवी के निर्देशक ने चिरंजीवी से कहा था कि वह सीधा मिस्टर बच्चन को कॅाल कर उन्हें फिल्म में गुरूजी के किरदार के लिए अप्रोच करें लेकिन चिरंजीवी, बिग बी को कॅाल करने से बेहद डर रहे थे इसलिए उन्होंने जया को कॅाल कर इस बात की परमिशन ली। अप्रोच करने के बाद भी चिरंजीवी को लगा नहीं था कि अमिताभ इस किरदार के लिए हां कह देंगे।

 

अमिताभ बच्चन के आगे साउथ के इस सुपरस्टार की सिट्टी पिट्टी हो जाती है गुम, बिग बी को फोन करने से भी लगता है डर

किरदार के बारे में सुने बिना साइन की फिल्म

राज्य सभा के मेंबर होने के कारण चिरंजीवी जया को ज्यादा बेहतर तरीके से जानते हैं, यहीं कारण था कि उन्होंने जया को कॅाल कर अमिताभ बच्चन से किरदार के बारे में बात करने को कहा। लेकिन जया ने कहा कि वह सीधा अमिताभ से इस बारे में बात करें। पर बिग बी के डर के कारण उन्होंने जया को ही मैसेज देने को कहा।

अमिताभ बच्चन के आगे साउथ के इस सुपरस्टार की सिट्टी पिट्टी हो जाती है गुम, बिग बी को फोन करने से भी लगता है डर

चौंकने वाली बात यह थी कि बिग बी ने किरदार के बारे में सुने बिना ही फिल्म को साइन करने के लिए हामी भर दी। उन्होंने इसपर कोई सवाल भी नहीं किया।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment