लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा अपनी खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। हाल में ही उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर ने हर किसी की दिन मोह लिया। इस फोटो में रेखा काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। रेखा की खूबसूरती देखकर हर कोई कायल हो गया है।
दरअसल, रेखा फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने सफेद रंग का रेशमी काफ्तान पहना हुआ था। इस ड्रेस में रेखा वाकई कमाल की नज़र आ रही थीं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर जम कर वायरल हो रही है।इस तस्वीर में रेखा सफेद रंग का काफ्तान पहना हुआ है और साथ ही उन्होंने गले में मैचिंग सिल्क का दुपट्टा कैरी किया है। इस फोटो में साफ दिख रहा है कि इस उम्र में भी रेखा खूबसूरती के साथ-साथ फैशन के मामले में भी सभी एक्ट्रेस को मात दे रही हैं। रेखा के इस नए लुक को सभी खूब पसंद कर रहे हैं।
#Rekha ji has aced @aliaa08's #GullyBoy lingo at #IIFA20! Stay tuned for more such interesting moments from #IIFAhomecoming, coming soon on #Colors. @ayushmannk @RanveerOfficial @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/9u5H8fcPLo
— COLORS (@ColorsTV) September 27, 2019
बताते चलें अभी हाल ही में 'आइफा अवॉर्ड 2019' के दौरान रेखा आलिया भट्ट की फिल्म 'गली ब्वॉय' के डायलॉग को स्टेज पर बोलती हुई नजर आई थीं। वीडियो में रेखा आलिया भट्ट की फिल्म 'गली ब्बॉय' का डायलॉग 'मेरे ब्वॉयफ्रेंड से गुलू गुलू करेगी, ढोपदूंगी ना उसको!' बोल रही हैं। उनके इस अंदाज को देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोग तालियों की गड़गड़ाहट उनकी सराहना करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss