'बंटी और बबली' के सीक्वल से सैफ हुए बाहर, अब उनकी जगह यह मशहूर स्टार निभाएगा अमिताभ का पुलिस वाला किरदार

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिषेक बच्चन ( abhishek bachchan ) और रानी मुखर्जी ( rani mukherji ) की सुपरहिट फिल्म 'बंटी और बबली' ( bunty aur babli ) के सीक्वल को लेकर आए दिन खबरें सामने आ रही हैं। इस फिल्म में एक्टर सिधांत चतुर्वेदी ( siddhant chaturvedi ) अभिषेक का लीड किरदार अदा करेंगे।

 

'बंटी और बबली' के सीक्वल से सैफ हुए बाहर, अब उनकी जगह यह मशहूर स्टार निभाएगा अमिताभ का पुलिस वाला किरदार

इसी के साथ पहले खबरें थी कि पुलिस अफसर यानि अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) के रोल में एक्टर सैफ अली खान ( saif ali khan ) फाइनल हो गए हैं, लेकिन हाल में स्टार ने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे कर लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस रोल में मशहूर स्टार आर माधवन ( r madhwan ) नजर आएंगे।

'बंटी और बबली' के सीक्वल से सैफ हुए बाहर, अब उनकी जगह यह मशहूर स्टार निभाएगा अमिताभ का पुलिस वाला किरदार

हाल में माधवन को इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई और उन्होंने तुरंत इस मूवी के लिए हामी भर दी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिल्म पर अब काम शुरू कर दिया गया है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन भारत और किल दिल में बतौर असिसटेंट डायरेक्टर काम कर चुके निर्देशक वरुण वी शर्मा करेंगे। वहीं इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर शरवरी वाघ काम कर रही हैं।

'बंटी और बबली' के सीक्वल से सैफ हुए बाहर, अब उनकी जगह यह मशहूर स्टार निभाएगा अमिताभ का पुलिस वाला किरदार

गौरतलब है कि इस फिल्म में दो युवा एक्टर्स को चोर बनाकर पेश किया जाएगा। यह 2005 में आई 'बंटी और बबली' का सीक्वल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment