लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ( mahira khan ) ने हाल में मीटू मूवमेंट को लेकर बात की। एक्ट्रेस का मानना है कि कई लोग इस मूवमेंट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। एक घटना का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]It angers me that an innocent man would kill himself because of wrongly being accused and it boils my blood that another can raom around free after raping someone. Whether you misuse the #metoo movement or delay accountability on it, the result is the same -death.
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) October 22, 2019

माहिरा ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे बहुत गुस्सा आता है कि उस मासूम शख्स ने अपनी जान दे दी और आत्महत्या कर ली क्योंकि उस पर एक महिला द्वारा छेड़छाड़ का गलत इल्जाम लगा था। मुझे बुरा इस बात का लगता है जो कुसूरवार हैं, जिन्होंने रेप किया है, वह आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। गौर करें तो मूवमेंट के बाद भी मासूम लोगों की मौत तो हो ही रही है।'

गौरतलब है कि माहिरा ने साल 2017 में शाहरुख खान ( shahrukh khan ) के साथ फिल्म 'रईस' ( raees ) में काम किया था। यह उनकी बॅालीवुड में डेब्यू फिल्म थी। मूवी ने बॅाक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss